( winter hacks)सर्दियों का मौसम हर किसी को अच्छा लगता है लेकिन जिन्हें अच्छा नहीं लगता वह हमारे बाल और हमारी स्किन ,सर्दियों के मौसम में स्किन और त्वचा से हाइड्रेशन निकल जाता है ऐसे मौसम में हमारे बालों और त्वचा को ज्यादा नरसमेंट और हाइड्रेशन की आवश्यकता होती है अगर हमको चीजों का ध्यान रखें तो सर दिया हमारे बालों और स्किन को भी अच्छी लगेगी ।
इस आर्टिकल में हम आपको पांच ऐसे हैक्स के बारे में बताएंगे जो आपकी स्किन और बालों के लिए सर्दियों में बहुत कारगर साबित होंगे ।
हैक्स नंबर वन
1.माइल्ड शैंपू व जेंटल क्लींजर का प्रयोग करें ।
सर्दियों की सबसे बड़ी प्रॉब्लम होती है बालों और त्वचा से उसका मॉइश्चराइजर का खो जाना ,क्योंकि वातावरण की ठंडी हवाएं स्किन तथा बालों से हाइड्रेशन को खींच लेती ,इससे बाल व स्किन रूखे और बेजान हो जाते हैं ।अगर हम हार्स शैंपू या क्लींजर का प्रयोग करेंगे तो ,बालों और स्किन की समस्या और गंभीर हो जाएगी इसलिए तो हमेशा माइल्ड शैंपू व क्लींजर का प्रयोग करें ।
फेस वॉश करने के बाद अगर आपकी स्किन खींची खींची और ड्राई महसूस होती है तो आपका क्लींजर जेंटल नहीं है सर्दियों में बेहतर होगा कि जेल या फोम वाला क्लींजर यूज करने की बजाय क्रीम बेस्ड क्लींजर का इस्तेमाल करें ।
DIY FACEWASH
- शहद
- हल्दी
- शक्कर
और सबसे बेहतर ऑप्शन है कि आप सर्दियों में DIY फेसवाश का प्रयोग करें इसके लिए आप एक कंटेनर में शहद पिसी हुई शक्कर और हल्दी को मिलाकर रख लें इसकी थोड़ी सी मात्रा लेकर थोड़ा पानी मिलाएं और चेहरे पर अच्छी तरह से मसाज करें थोड़ी देर बाद पानी से अपने चेहरे को साफ कर ले ।
यह डी आई वाई क्लींजर आपकी स्किन को हाइड्रेशन प्रदान करती है आपके पोस्ट में जमा हुई गंदगी को साफ करती है आपके टेक्सचर को इंप्रूव करती है तथा आपके चेहरे में प्राकृतिक साइन न ग्लो आता है ।
हैक्स नंबर दो
2.शीट मास्क का प्रयोग करें ।
सर्दियों में अगर आपको अपने चेहरे को हाइड्रेशन देना है तो सबसे बेहतर ऑप्शन है शीटमास्क यह लंबे समय तक आपके चेहरे को हाइड्रेट रखेगा । तथा उसे नरेश मैन भी देगा आजकल मार्केट में बहुत सारे शीटमास्क अवेलेबल है आप चाहे तो वह भी ले सकते हैं या फिर घर पर DIY शीटमास्क भी बना सकते हैं ।
DIY SHEETMASK
- एलोवेरा
- ग्लिसरीन
- ग्रीन टी
आप मार्केट से कंप्रेस्ड शीटमास्क खरीद ले इन तीनों सामग्री को मिलाकर उसमें कंप्रेस्ड सीट मास्क डाल दें ।उसके बाद से अपने चेहरे पर 20 मिनट के लिए रख दें इसका प्रयोग हफ्ते में एक बार करें ।
हैक्स नंबर तीन
3.सर्दियों में फेस ऑयल का प्रयोग जरूर करें ।
सर्दियों में चेहरे पर फेस ऑयल का इस्तेमाल जरूर करें । चेहरे में अतिरिक्त मॉइश्चराइजर को प्रदान करता है ,टेक्सचर को स्मूथ करता है तथा चेहरे में निखार लाता है । फेस ऑयल का प्रयोग हमेशा साफ चेहरे पर करें । चेहरा जब हल्का गीला हो या फिर आप अपने मॉइश्चराइजर में ही ऑयल की कुछ बूंदे मिलाकर लगा सकते हैं ।
हैक्स नंबर चार
4.सर्दियों में लिप स्क्रब का प्रयोग जरूर करें ।
सर्दियां आते ही होठों पर ठंड का सबसे ज्यादा असर देखने को मिलता है. ठंडी हवा और पानी की कमी के चलते होठ अपनी प्राकृतिक सुंदरता और नमी खो देते हैं, जिसके चलते होठ बेजान, रूखे और फटे नजर आने लगते हैं । होठों का वही गुलाबी रंग वापस पाने तथा मुलायम रखने के लिए सर्दियों में उन्हें स्क्रब जरूर करें जिससे उनकी मृत त्वचा हट जाती है जिससे होठ मुलायम व गुलाबी नजर आएंगे ।
वैसे तो बाजार में बहुत सारे लिप्स स्क्रब मौजूद है ,आप बाजार से आसानी से खरीद सकते हैं लेकिन घर पर d.i.y. स्क्रब भी बना सकते हैं इसके लिए बहुत ही सामान्य से इनग्रेडिएंट की आवश्यकता होती है ।
DIY LIP SCRUB
- चीनी पाउडर
- शहद
- चुकंदर का रस
सभी सामग्री को मिलाकर अपने होठों पर मसाज करें थोड़ी देर मसाज करने के बाद उसे पानी से साफ कर दे इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो बार दो रहा है आपको बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे ।
हैक्स नंबर पॉच
5.सर्दियों में चेहरे पर मॉइश्चराइजर टोनर का इस्तेमाल करें ।
टोनर आपकी स्किन को एक अतिरिक्त परत प्रदान करता है जो हमारी स्किन के मॉइश्चराइजर को लॉक करता है ।टोनर चेहरे में बहुत जल्दी प्रवेश कर कर उसके मॉइश्चराइजर को लॉक करता है। तथा खुले हुए रोम छिद्रों को बंद करने में मदद करता है। मार्केट में बहुत सारे टोनर उपलब्ध आप चाहे तो उनमें से कोई छू सकते हैं, ऐसे टोनर का प्रयोग करें । जिसमें प्राकृतिक तत्वों का इस्तेमाल किया गया हो या फिर घर पर भी DIY टोनर बना सकते हैं ।
इन्हें भी पढ़ें बेसन से पाएं सुंदर व चमकती त्वचा
5 हाइड्रेटिंग फेसपैक(facepack) जो आपकी स्किन को सर्दियों में लड़ने में मदद करेंगे।
घर मैं उपलब्ध इनग्रेडिएंट से पैरों को सॉफ्ट कैसे बनाएं ?