डार्क सकिॅल(dark circles) एक सामान्य समस्या है, यह पहले बढती उम्र की महिलाओ मे होती थी। लेकिन आज कल की जीवन शैली की वजह से हर उम्र के व्यक्तियो मे यह समस्या आम है आज की भाग दौड भरी जीवन शैली घंटो मोबाइल व लैपटाँप के सामने बिताना। आँखे एकदम पांडा जैसी हो जाती है।
आँखो के नीचे की त्वचा काफी सेंसिटिव होती है। अंदर की परतौ मे बदलाव होते है वह त्वचा की उपरी परत मे दिखने लगता हैं।
आँखो के नीचे दाग धब्बो (dark circles) का कारण( Reason of dark circles)
- जैसै-जैसे उम्र बढती जाती है,स्किन अपना फैट तथा कोलेजन खोती जाती है। जिससे स्किन और भी पतली हो जाती है और डार्क ब्लड कोशिकाएं दिखने लगती हैं जिन्हें हम डार्क सर्कस कहते हैं|
- अगर आप टीवी लैपटॉप या फोन के सामने ज्यादा वक्त बिताते हैं तो डार्क सर्किल होना बहुत ही सामान्य बात है
- धूप में ज्यादा रहने, स्मोकिंग करने तथा आयरन की कमी से भी डार्क सर्कल्स नजर आते हैं ।
- अगर आपकी स्किन में मेलानिन ज्यादा है जिससे हाइपरपिगमेंटेशन बहुत आसानी से हो जाता है तो डार्क सर्किल भी आसानी से हो जाएंगे।
- डार्क सर्कल की समस्या अनुवांशिक भी होती है अगर आपके पूर्वजों में यह समस्या थी तो आपको भी आसानी से हो सकती है।
डार्क सर्किल के घरेलू उपाय( home remedies of Dark circles)
- दिनभर की थकावट को दूर करने का सबसे अच्छा तरीका है कोल्ड कंप्रेस एक चम्मच को फ्रिज में कुछ समय के लिए रख दें उसके बाद उसे अपनी आंखों पर थी आप बहुत राहत महसूस करेंगे और डाक सर्कल ठीक होंगे।
- खीरे व आलू में स्ट्रीजेन्ट ( Astrigent) के गुण होते हैं जो दाग धब्बों को मिटाने में सहायक होते हैं खीरे या आलू के स्लाइस को काटकर के 30 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें उसके बाद उन्हें अपनी आंखों पर रखें यह कोल्ड कंप्रेस कभी काम करेगा और आंखों के नीचे की त्वचा को लाइटन भी करेगा।
- क्या आप भी टी बैग इस्तेमाल करने के बाद फेंक देती तो अब मत फेंकना। ग्रीन टी में एंटी ऑक्सीडेंट होते हैं जो आंखों के नीचे कोशिकाओं को राहत देते हैं। तथा कोल्ड कंप्रेस की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है टी बैग को रेफ्रिजरेटर में रखें तथा आंखों पर प्रयोग करें।
- गुलाब जल sensitive त्वचा के लिए बेस्ट होता है, दो काँटन पैड को गुलाब जल में भिगोकर रेफ्रिजरेटर मे तीस मिनट के लिए रखे उसके बाद उसे आंखों पर इस्तेमाल करें इससे आपकी थकावट भी दूर होती हो डार्क सर्किल भी।
- पुदिने की पत्तियों को पीसकर आंखों के नीचे 10 मिनट के लिए लगाएं इससे आंखों के नीचे नीले टिंट को कम करता है तथा इसमै पाया जाने वाला विटामिन सी स्किन को चमकदार बनाता है।