तुलसी (Tulsi for skin)भारतीय संस्कृति में पूजनीय है ,भारत में तुलसी की पूजा की जाती है ।तुलसी के अनेक स्वास्थ्य लाभ हैं पर क्या आप जानते हैं ?कि तुलसी के हेल्थ बेनिफिट्स होने के साथ-साथ यह आपकी स्किन के लिए भी बहुत अच्छा है इस में पाई जाने वाली प्रॉपर्टीज आपकी स्किन समस्याओं को ठीक कर सकती है |
आयुर्वेद में तुलसी को एक आयुर्वेदिक पौधा माना गया है जो बहुत सारी हेल्थ समस्याओं को ठीक करता है बहुत सारे रोगों से सुरक्षा देता है, तुलसी की पत्तियों का नियमित इस्तेमाल करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है| सर्दी और जुकाम होने पर तुलसी के पत्तों की चाय का इस्तेमाल किया जाता है|
चेहरे के लिए तुलसी के फायदे ( Tulsi benefits for skin )
तुलसी के फायदे (Tulsi for skin)सुनकर आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे तो इसी में एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल व स्किन का इन्फेक्शन को रोकने की प्रॉपर्टीज होती है ।
तुलसी में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं सच आपको अच्छे से साफ करते हैं रोम छिद्रों में मौजूद गंदगी को बाहर निकालते हैं ब्लड सरकुलेशन को बढ़ाते हैं और चेहरे पर चमक लाते हैं|
किसी भी प्रकार के skin infection जैसे खुजली और जलन में भी तुलसी काफी मददगार होता है तुलसी एक्जिमा स्किन प्रॉब्लम मैं भी मदद करता है|
एक्ने को रोकने में (Fight acne)
तुलसी मैं एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हूं जिसकी वजह से यह एक्ने को रोकने मे मदद करता है|
जब स्किन का हेयर फॉलिकल इनफेक्ट हो जाता है और उसमें बैक्टीरिया हो जाते हैं तब एक्ने होता है। इसलिए इस पर एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज वाले पदार्थ प्रभावी होते हैं ,(Tulsi for skin)तुलसी में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती है इसलिए यह एक्ने को ठीक करने में मदद करता है।
त्वचा को त्वचा को ग्लोइंग बनाने में (for glowing skin)
एक रिसर्च के अनुसार तुलसी में प्यूरीफाइंग प्रॉपर्टीज होती है जो त्वचा कि इपूरिटीज को साफ करके त्वचा को ग्लोइंग व हेल्दी बनाती है इसके लिए आप तुलसी का प्रयोग माफ के रूप में कर सकते हैं |
स्किन इन्फेक्शन को रोकने में ( prevent skin infection)
तुलसी में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती है स्किन के किसी भी तरह का इन्फेक्शन को ठीक करती है स्किन इन्फेक्शन को रोकने के लिए तुलसी का मास्क के रूप में कर सकते हैं की रेसिपी नीच आर्टिकल में बताई गई है ।
एजिंग को रोकने मे ( fight anti-aging)
(Tulsi for skin) तुलसी में फ्री रेडिकल को रिपेयर करने की क्षमता होती है ,जो उम्र से पहले चेहरे पर होने वाले लक्षणों को कम करने में मदद करती है ।
तुलसी के पत्तों को चेहरे पर कैसे लगाए(how to use Tulsi for skin )
तुलसी के पत्तों के फायदे के बारे में तो आप ने जान लिया लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल है कि तुलसी के पत्तों का चेहरे पर उपयोग कैसे करे । इन पत्तों को डायरेक्ट चेहरे पर तो लगाया नहीं जा सकता इसे आप अनेक तरह से प्रयोग कर सकते हैं ।
टोनर की तरह ( Tulsi for skin As toner)
एक्ने के लिए कैसे करें तुलसी का उपयोग (how to use basil for acne)
- एक ग्लास पानी को एक पैन में गर्म करें ।
- जब पानी उबलने लगे उसमें मिट्टी भर तुलसी की पत्तियां डालकर उबालें 2-3 उबाल लेने के बाद ठंडा होने के लिए रख दें।
- एक बोतल में भरकर फ्रिज में स्टोर कर ले इसे दिन में दो से तीन बार एक कॉटन बॉल की मदद से चेहरे पर लगाएं।
- कुछ ही दिनों में आप इसके फाय़दे जल्द देखेंगे ।
मास्क की तरह ( Tulsi for skin As Mask)
तुलसी फेस पैक (tulsi facepack)
1. एक्ने के लिए ( Tulsi for skin foe avne)
सामग्री
- एक चम्मच तुलसी पाउडर
- 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
- गुलाब जल
बनाने का तरीका
- तीनों सामग्री को मिलाकर पेस्ट बना ले
- इसे अपने चेहरे पर लगाएं पान 10 मिनट लगा रहने के बाद इसे नॉर्मल पानी से धो दे|
- हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट anti-inflammatory कंपाउंड होते हैं जो चेहरे को चमक वह लचीलापन देते हैं, हल्दी में पाए जाने वाले एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी एक्ने को ठीक करने में मदद करता है|
- गुलाबजल में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो चेहरे की गर्मी को शांति देने में मदद करते हैं, त्वचा के अलगाव को सफाई देते हैं, रक्त संचार को बढ़ावा देते हैं, और मुँहासों और फुंसियों के इलाज में सहायक होते हैं।
2. एक्ने के लिए
सामग्री
- एक चम्मच तुलसी पाउडर
- एक चम्मच नीम पाउडर
बनाने का तरीका
- दोनों को पानी की मदद से पेस्ट बना ले अच्छी तरह अपने चेहरे पर लगाएं 10-15 मिनट लगे रहने के बाद मार्बल पानी से धो दे ।
- नीम व तुलसी दोनों में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती है जो स्किन में होने वाले बैक्टीरिया से लड़ती है जिससे एक्ने पिंपल बहुत जल्दी ठीक हो जाती हैं बेहतर परिणाम के लिए इस मास्क का प्रयोग हफ्ते में दो से तीन बार करें|
3.ऑयली स्किन के लिए ( FOR OILY SKIN)
सामग्री
- एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी
- आधा चम्मच तुलसी पाउडर
- गुलाबजल
बनाने का तरीका
- तीनों सामग्री को मिलाकर पेस्ट बनाये
- इसे अपने साथ चेहरे पर लगाएं 5 से 10 मिनट बाद नॉर्मल पानी से धो दें ,इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो-तीन बार प्रयोग करें।
- यह मास्क चेहरे के एक्सेसिव ऑयल को एब्जार्ब कर लेता है।
- मुल्तानी मिट्टी हर प्रकार की स्किन के लिए उपयोगी होती है खासकर ऑइली स्किन के लिए स्किन से अक्सर ऑयल को रिमूव कर देती हूं इसमें तुलसी व गुलाब जल मिलाने से इसकी महत्ता और बढ़ जाती है |
4.एंटी एजिंग के लिए मास्क (MASK FOR ANTI AGING)
सामग्री
- तुलसी पाउडर
- एक विटामिन E कैप्सूल
- आधा चम्मच चंदन पाउडर
बनाने का तरीका
- तीनों सामग्री को मिलाकर पानी की मदद से पेस्ट बना ले।
- इसे पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं 5-10 मिनट लगा रहने के बाद इसे सामान्य पानी से धो दें ।
- यह फेस पैक त्वचा को मॉइश्चराइज करके उसे चमकदार बनाता है।
- Aloe वीरा चेहरे को मॉइश्चराइज करता है तथा विटामिन E ऑयल फ्री रेडिकल से लड़ता है, चंदन पाउडर चेहरे में चमक लाता है तथा झाइयों को ठीक करता है |
- चंदन पाउडर प्राकृतिक एंटीसेप्टिक्स है जिसका प्रयोग विभिन्न प्रकार की कॉस्मेटिक में किया जाता है इसमें मुहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ने की ताकत होती है त्वचा को एक्सफोलिएट करता है तथा चेहरे को ठंडक देता है|