बालों की लंबाई बढ़ानी है तो, हर तरह का चीजों के प्रयोग से बेहतर है बस एक चीज का प्रयोग करें| वह है प्याज का रस मैं आपको बताऊंगी प्याज का रस क्यों बालों की लंबाई बढ़ाने में सबसे बेहतर उपाय तथा इसका प्रयोग करते समय किन-किन सावधानियों का ख्याल रखें|
प्याज का रस बालों की लंबाई के लिए बहुत ही लाभकारी है यह एक टाइम टेस्टेड रेमेडी है जो प्राचीन काल से बालों को लंबा और घना बनाने के लिए इस्तेमाल की जाती है|
अनियन ऑयल तेल लगाने से क्या होता है(benefits of onion juice)
-
सामान्य तौर पर प्रतिदिन व्यक्ति के 50 से 100 बाल गिरते हैं वैसे तो यह बालों की लंबाई और मोटाई पर निर्भर करता है लेकिन इतने बाल गिरना सामान्य बात है लेकिन 150 से 200 तक बाल गिरना सामान्य बात नहीं है इसका मतलब है आपको हेयर फॉल की समस्या है |प्याज के रस में सल्फर पाया जाता है जो बालों का झड़ना व पतला होना रोकता है जिससे बाल घने व बालो की गो्रथ बढ़ती हैं।
- सल्फर की मदद से प्याज का रस हेयर फॉलिकल को पोषित करता है जिससे नये बाल उगते हैं।सल्फर कॉलेजन उत्पादन को उत्तेजित करता है जिससे सर के बाल दोबारा उगने लगते हैं
- प्याज में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बालों की प्रीमेच्योर ग्रेइंग को रोकते हैं।
-
एक शोध के अनुसार पता चला है कि प्याज का रस का प्रयोग करने के 2 हफ्ते बाद बालों की ग्रोथ शुरू हो जाती है शोध में कुछ गंजे व्यक्तियों पर दिन में दो बार प्याज का रस लगाया गया उन्हें देखा गया कि 2 हफ्ते बाद उनमें बालों की ग्रोथ शुरू हो गई| प्याज का रस सर के ब्लड सरकुलेशन को बढ़ाता हैं। जिससे बालों की ग्रोथ को बूस्ट मिलता है ।
5.प्याज के रस में मौजूद एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज स्कैल्प के इन्फेक्शन को रोकती है। जिससे डैंड्रफ भी कंट्रोल में रहता है इसकी समस्या नहीं होती
6.प्याज में एंटी ऑक्सीडेंट कंपाउंड पाया जाता है जो बालों की जड़ों से हाइड्रोजन पराक्साइड को कम करता है हाय अधिक होने के कारण बाल सफेद होते बालों को सफेद होने से रोकने में मदद करता हैं। प्याज बालों के विकास के लिए अच्छा है| प्याज का रस बालों की लंबाई के लिए बहुत ही लाभकारी है यह एक टाइम टेस्टेड रेमेडी है जो प्राचीन काल से बालों को लंबा और घना बनाने के लिए इस्तेमाल की जाती है|
7.प्याज के रस में कैटालेस नाम का एंजाइम होता है । जो कि एंटी ऑक्सीडेंट होता है जिससे बालों की ग्रोथ इंप्रूव होती है प्याज का रस स्कैल्प से हाइड्रोजन पराक्साइड को डीकंपोज करता है जिससे हेयर ग्रोथ साइकिल को बूस्ट मिलता है।
घर पर प्याज का रस कैसे बनाएं(how to make onion juice at home)
एक या दो प्याज ले उसे छीलकर टुकड़ों में काट ले ।
ब्लेंडर की मदद से पीस लें।
काँटन कपडे की मदद से इसे छाँन लें, ध्यान रहें इसमे प्याज के टुकडे न रहे।
प्याज के रस का प्रयोग(how to use onion juice)
प्याज के रस को काँटन बाल की मदद से बालों की स्कैल्प पर लगाएं।
20 मिनट तक इंतजार करने के बाद बालों को शैंपू की मदद से अच्छी तरह से साफ कर ले ।
- इसे हफ्ते मे एक बार ही इस्तेमाल करें
-
लंबे और चमकदार बालों के लिए प्याज के रस का प्रयोग करें लेकिन यह याद रहे इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें ताकि आपकी स्किन को कोई एलर्जी ना हो|
- प्याज के रस को बालों पर ज्यादा देर के लिए ना छोड़े नहीं तो स्किन में इरिटेशन होने लगेगी ||
- आप दो-तीन दिन के लिए प्याज के रस को स्टोर कर सकती हैं लेकिन बेहतर होगा कि आप फ्रेश ही इस्तेमाल करें |
-
अगर बालों से प्याज के रस की दुर्गंध बाल धोने के बाद ना जा रही हो तो, एक मग में पानी ने उसमें एक नींबू का रस निचोड़ लें इससे अपने बालों को धो ले इससे बालों की दुर्गंध चली जाएगी।
घर पर बनाएं प्याज का तेल (HOW TO MAKE ONION OIL AT HOME)
प्याज का तेल लगाने से बाल बढ़ते हैं क्योंकि प्याज का रस बालों की ग्रोथ को Boost करता है|
प्याज के रस का प्रयोग और प्याज के रस के तेल के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसे घर पर बनाना बहुत ही आसान है|
सामग्री (INGREDIENDTS)
दो मीडियम साइज प्याज़ (2 MEDIUM SIZE ONION)
200 ml नारियल तेल (200 ml Coconut oil)
बनाने की विधि (how to make onion oil)
- दो प्याज ले इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
- ग्राइंडर की मदद से पीस लें।
- एक बर्तन में नारियल तेल को धीमी ऑच गर्म करें।
- उसमें पिसा हुआ प्याज डालें।
- धीमी आंच पर तब तक पकाये जब तक पानी पूरी तरह से खत्म ना हो जाए।
- ठंडा होने के बाद इसे किसी बोत्तोल में भरकर रख लें।
- अनियन ऑयल का इस्तेमाल कैसे करें।
ओनियन तेल कैसे यूज करते हैं? (how to use onion oil)
- इस तेल हल्का गुनगुना करके अपने बालों की अच्छी तरह से ओइलिंग करें।
- उसके बाद एक गर्म पानी में टॉवल को डिप करें।
- इससे अपने बालों को अच्छी तरह से ढक ले।
- 30 से 40 मिनट के बाद बालों को शैंपू से अच्छी तरह से साफ करेगा कंडीशनर लगाएं।
प्याज का तेल को हफ्ते में कितनी बार लगाना चाहिए?
हफ्ते में 2 से 3 बार इस्तेमाल करना चाहिए |
प्याज की दुर्गंध को कम करने के लिए नींबू के कुछ बूंदे मिलाएं
प्याज के रस से धने व लम्बे बाल पाये जा सकते हैं लेकिन प्रयोग से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
लंबे और चमकदार बालों के लिए प्याज के रस का प्रयोग करें लेकिन यह याद रहे इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें ताकि आपकी स्किन को कोई एलर्जी ना हो|
प्याज के रस को बालों पर ज्यादा देर के लिए ना छोड़े नहीं तो स्किन में इरिटेशन होने लगेगी आप दो-तीन दिन के लिए प्याज के रस को स्टोर कर सकती हैं लेकिन बेहतर होगा कि आप फ्रेश ही इस्तेमाल करें|
इन्हें भी पढ़ें Coconut oil:नारियल तेल बालों के लिए सबसे अच्छा?
DIY सीरम जो गंजे सर पर भी बाल उगा दे