झाइयों (pigmentation) का घरेलू उपाय

जब चेहरे का रंग असमान्य रूप से कही-कही पर समान्य रंग से थोडा गहरा हो जाता है,तथा चेहरे पर जगह-जगह पैचेस हो जाते है इसे ही झाई(pigmentation) कहते है।

यह समान्यता सिर , चेहरे तथा आखो के नीचे होता है। इसके कोइ मेडिकल नुकसान नही है। लेकिन ये किसी के आत्मविश्वास को कम कर देते है।

दाग घब्बे चेहरे की खुबसूरती को कम कर देते है, लोग इससे छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह की क्रीमो का इस्तेमाल करते हैं। जो शायद

आपको instant रिजल्ट तो देती है लेकिन ,लंबे समय में यह चेहरे को नुकसान पहुंचाती है|इन महंगे ट्रीटमेंट की जगह अगर आप घरेलू नुस्खों का आजमाते हैं तो इनका सर भी होता है तथा कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते | यह Ingredients आपके किचन में आसानी से मिल जाते |

लेकिन उससे पहले हम यह जान लेते हैं कि आखिर झाइयों का कारण क्या होता है|

झाइयो के कारण(Reasons of pigmentation)

1.UV किरणे  झाइयो का मुख्य कारण सूरज कि अल्टरावायलट किरणॆ हैं। जो चेहरे को बहुत नुकसान पहुचाती हैं।

2.हारमोनल बदलाव (harmonal changes)

झाइयां की समस्या महिलाओ मे पुरूषो की अपेक्षा अधिक होती हैं। क्योकि महिलाओ मे हारमोनल बदलाव पुरूषो की अपेक्षा अधिक होता हैं। चाहे वह बदलाव प्रेगनेंसी के दौरान हो या गभॅ निरोधक गोलियो कि वजह से हों।

3.अनुवांशिकता   (heredity)

कुछ प्रकार कि झाइयाँ एक पीढी से दूसरी पीढी तक जाती हैं।

धरेलू उपाय जो झाइयो के लिए असरकारक हैं। (home remedies to treat pigmentation)

1.झाइयों के लिए आलू का प्रयोग (potato for pigmentation)

आलू मे कैटेकोलेज नाम का एन्जाइम पाया जाता हैं। जो स्किन को ब्राइटेन (brighten) करता है तथा दाग धब्बे व झाइयां मिटाने मे मदद करता हैं।

प्रयोग का तरीका (how to apply)

आलू को स्लाइस मे काटकर इसे चेहरे पर लगाये , तथा 10-20 मिनट के लिए छोड दे। उसके बाद चेहरे को पानी से धो ले।इसका प्रयोग प्रतिदिन करे ,बेहतर रिजल्ट मिलेंगे।

2..झाइयों के लिए दही का प्रयोग (Curd for pigmentation)

दही मे लैक्टिक एसिड पाया जाता है। जो चेहरे से दाग धब्बे मिटाने के साथ-साथ खुले रोम क्षिद्रो को भी बन्द करता हैं।

प्रयोग का तरीका (how to apply)

दही को अपने चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड दे ,उसके बाद पानी से चेहरा साफ कर लें।

बेहतर परिणाम के लिए इसे रोज प्रयोग करे।

3.झाइयो के लिए नीबू का प्रयोग(Lemon for pigmentation)

नीबू मे विटामिन सी प्रचुर मात्रा पाया जाता है,जो चेहरे से डार्क स्पाँट तथा झाइयो को ठीक करता हैं।

यह दाग घब्बो के लिए यह एक बेहतरीन उपाय हैं।

प्रयोग का तरीका (how to apply)

नीबू का प्रयोग कभी भी डारेक्ट स्किन पर न करे , इससे त्वचा पर इरिटेशन होगी हमेशा इसे किसी अन्य पदाथॅ के साथ या समान्य पानी के साथ मिलाकर लगायें।

4.झाइयो के लिए सेब के सिरके का प्रयोग (apple cider vinegar for pigmentation)

सेब के सिरके मे लैक्टिक एसिड पाया जाता है,जो झाइयो को लाइटेन करता हैं।

प्रयोग का तरीका (how to apply)

एक बतॅन में समान मात्रा मे सेब का सिरका व पानी को मिलाए।

इसे झाइयौ पर लगाकर 2 -3 मिनट के लिए छोड दे।

हल्के गरम पानी से चेहरे कौ साफ कर ले।
बेहतर परिणाम पाने के लिए इसे दिन मे दो बार करे।

 5.झाइयो के लिए टी ट्री तेल का प्रयोग( Tea tree essential oil for pigmentation)

टी ट्री तेल मे पाये जाने वाली एंटीबैक्टीरियल व एंटीफंगल प्रपरटीज चेहरे से दाग घब्बे व निशान मिटाने मे मदद करता हैं।

प्रयोग का तरीका (how to apply)

एक कटोरे मे हल्का गुनगुना पानी ले उसमे 10-12 बूदे टी ट्री तेल की डाले । उसमे एक तौलिया डुबा कर उससे चेहरा साफ करे तथा चेहरे को ऎसे को 30 मिनट के लिए छोड़ दे। यह चेहरे के रोम क्षिद्रो को खोल कर उसमे अच्छे से पेनेट्रेट होता हैं। बेहतर परिणाम पाने के लिए यह प्रकि्या प्रत्येक दिन करे। यह एक्ने और पिंपल्स के लिए भी बहुत फायदेमंद हैँ।

6.झाइयो के लिए पपीता का प्रयोग ( papaya for pigmentation)

पपीता एक प्रकृतिक एक्सफोलिएटर हैं। जो स्किन से मृत त्वचा हटाकर एक चमकदार व स्वस्थय त्वचा बाहर आती हैं। जो दाग धब्बो रहित होती हैं।

प्रयोग का तरीका (how to apply)

एक पपीता के टुकडो को पीसकर चेहरे व गर्दन पर लगाये चाहे तो इसमे शहद भी मिला सकते हैं।20-25 मिनट बाद पानी से धो दे।

इस मास्क का प्रयोग हफ्ते मे कम से कम दो बार जरूर करे।

Share Article:

Web Stories
Edit Template

2023 Created with diyglow.in 

facial oil for glowing skin Amla & Tulsi: A DIY Hair Mask for Dandruff-Free Bliss The Power of Citrus: Health Benefits of Oranges Benefits of Gram Flour in Skincare Tea Tree Oil and Multani Mitti Pack – Your Dynamic Duo for Oily Skin “Unlocking the Secrets of Yogurt for Beautiful Skin” Amla and Tulsi Power: Unleash the Strength of Nature for Healthy Hair “Harness the Nutritional Power: Flaxseed Oil Essentials”