अगर आप उन लोगों में से हैं जो,अपनी स्किन के स्वास्थ्य के लिए प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करते हैं । तो बेसन आपके लिए बहुत ही उपयोगी होगा, बेसन को आप कई तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं ।बेसन का प्रयोग प्राचीन काल से है ब्यूटी प्रोडक्ट में किया जाता है प्राचीन काल में आज की तरह फेस वाश नहीं हुआ करते थे ।तो बेसन ही इस्तेमाल किया जाता था ।आप इसे नॉर्मल फेसवाश की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।इस आर्टिकल में हम बेसन के फायदे और उसके उपयोग के बारे में जानेंगे ।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों के लिए फेसपैक (Face pack for winters)
बेसन के स्किन के लिए फायदे (Gram Flour Benefits For Skin)
1.बेसन चेहरे की सफाई करता है।(DEEP CLEANS)
चेहरे पर जो तेल होता है ,वह धीरे-धीरे चेहरे पर गंदगी को जमा कर देता है अगर उस गंदगी को साफ ना किया जाए तो चेहरे के पोर्स बंद हो जाते है इससे चेहरे पर एक्ने व पिंपल होने लगते हैं । तथा आपकी स्किन डल और बेजान हो जाती है। बेसन की क्लींजिंग प्रॉपर्टी स्किन को गहराई से साफ करती हैं ,तथा क्लोज पोर्स को ओपन करती है। बेसन का इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है ,अपनी हथेली पर थोड़ा सा बेसन ले उसने पानी मिलाकर चेहरे को अच्छे से साफ करें ,दो-तीन मिनट तक मसाज करने के बाद चेहरे को पानी से साफ कर दे ।आप इसे रोज फेसवॉश की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं ,आपको इसके फायदे कुछ ही दिनों में दिखने लगेंगे ,तथा इसमें कोई केमिकल ना होने के कारण इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते ।
2. बेसन चेहरे से दाग धब्बे मिटाता है। (Remove dark spots)
बेसन में प्रोटीन व् आयरन प्रचुर मात्रा में होते हैं और यह हमारी स्किन को पोषक तत्व प्रदान करती है बेसन में क्लींजिंग प्रॉपर्टीज भी होती हैं तथा बहुत ही कम मात्रा में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज यह चेहरे से डेड स्किन को हटा देता है जिससे उसके साथ-साथ दाग धब्बे भी मिट जाते हैं ।
चेहरे के दाग धब्बे मिटाने के लिए बेसन का मास्क
मास्क नंबर 1
सामग्री (Ingredients)
- एक चम्मच बेसन
- एक चम्मच दही
- चुटकी भर हल्दी
- आवश्यकतानुसार पानी
सभी सामग्री को मिलाकर इसे अपने चेहरे पर लगाएं, आप चाहे तो इसे हाथ और पैरों पर भी लगा सकते हैं । यह आपके चेहरे से दाग धब्बे मिटाने के साथ-साथ टैनिंग व कील मुहांसों को भी ठीक करता है। बेहतर परिणाम पाने के लिए इसका प्रयोग हफ्ते में दो बार जरूर करें ।
मास्क नंबर 2
सामग्री (Ingredients)
- एक चम्मच बेसन
- आधा चम्मच शहद
- आवश्यकतानुसार पानी
सभी सामग्री को मिलाकर इसे अपने चेहरे पर लगाएं लगाये । यह आपके चेहरे से दाग धब्बे मिटाने के साथ-साथ टैनिंग व कील मुहांसों को भी ठीक करता है। बेहतर परिणाम पाने के लिए इसका प्रयोग हफ्ते में दो बार जरूर करें ।
3.बेसन चेहरे से सनटैन को मिटाता है । ( De-Tans Your Skin )
बेसन में सनटैन रिमूवर प्रॉपर्टीज होती है ,जो चेहरे से जमा हुए सनटैन को हटा देती है । वैसे तो यह स्वयं ही काफी कारगर है लेकिन अगर इसे दही के साथ मिलाकर लगाया जाए तो इसके फायदे कई गुना बढ़ जाते हैं । बेसन चेहरे के सनटैन को रिमूव करने के साथ-साथ चेहरे के प्राकृतिक ग्लो को वापस लाता है ।
सनटैन मिटाने के लिए मास्क
सामग्री (Ingredients)
- एक चम्मच बेसन
- एक चम्मच दही
- कुछ बूंदे नींबू का रस
- चुटकी भर हल्दी
- आधा चम्मच शहद
सभी सामग्री को एक कटोरी में मिला ले और अपनी प्रभावी स्किन पर लगाएं 5 से 10 मिनट इंतजार करने के बाद इसे सामान्य पानी से धो दें इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो से तीन बार दोहराएं इसके परिणाम आपको बहुत जल्द दिखाई देंगे ।
4. बेसन फेशियल हेयर को रिमूव करने में मदद करता है । ( Removes Facial Hair)
बेसन की एल्कलाइन और एक्सफोलिएटिग प्रॉपर्टीज होने के कारण बेसन का प्रयोग सदियों से चेहरे चमक व सुंदरता के लिए प्रयोग किया जाता है ।बेसन आपके चेहरे के बालों की ग्रोथ को कम करने उन्हें हटाने में भी सहायक होता है ।
इसके लिए आप एक कटोरी में बेसन ले उसमें थोड़ी सी हल्दी मिलाएं आधा चम्मच तेल डालें और पानी मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। इस मास्को को अपनी चेहरे पर लगाएं जहां पर बालों की ग्रोथ हो जब यह मात्र हल्का सूख जाए तो फिर अपने हाथ से मास्क को चेहरे पर मसाज करें यह धीरे-धीरे आपके चेहरे के बालों को हटा देगा ।इसके फायदे आपको दो तीन बार इस्तेमाल करने के बाद देखेंगे यह प्रक्रिया थोड़ा सा समय लेती है लेकिन अधिक प्रभावी होती है।
5.बेसन चेहरे की चमक को बढ़ाता है ( Brightens The Skin)
बेसन में स्किन लाइटनिंग के गुण होते हैं ,जो चेहरे से दाग धब्बों को मिटाकर चेहरे को चमकदार वह ग्लोइंग बनाता है । स्किन की जरूरत के सभी तत्वों को स्किन में पेनिट्रेट करता है, जिससे स्किन का प्राकृतिक ग्लो निखर कर सामने आता है चेहरे से दाग धब्बे पिंपल सभी को हटाकर चेहरे में निखार लाता है ।
चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए बेसन के मास्क
सामग्री (Ingredients)
- एक चम्मच बेसन
- एक चुटकी हल्दी
- दो चम्मच कच्चा दूध
सभी सामग्रियों को अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट बनाकर इसे अपने चेहरे पर लगाएं थोड़ी देर इंतजार करने के बाद इसे सामान्य पानी से धो दें यह मस्त नासिक आपके चेहरे की चमक को वापस लाएगा बल्कि आपके चेहरे के हाइड्रेशन को भी लॉक करेगा यह मास्क सर्दियों के लिए काफी उपयोगी है ।
इन्हें भी पढ़ें: घर में ही पेडीक्योर कैसे करें ?