facial hair removal: चेहरे के अनचाहे बालों से कैसे पाएं छुटकारा

(facial hair removal) वर्तमान समय में महिलाओं की सबसे बड़ी समस्या है चेहरे के अनचाहे बाल| चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के बहुत सारे ऑप्शन है बहुत सारे ऑप्शन में बहुत सारा कंफ्यूजन भी | इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम सारे ऑप्शन को सपोर्ट करेंगे उनके फायदे और नुकसान जानेंगे और आर्टिकल के सबसे लास्ट में एक DIY रेमेडी शेयर करूंगी जो आपके लिए काफी फायदेमंद होगी|

 

 अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के 5 उपाय

1.. थ्रेडिंग ( Threading )

थ्रेडिंग मुख्यतः ईरान से प्रचलित हुई है उसके बाद यह पूरे विश्व में कॉस्मेटिक के क्षेत्र में काफी प्रचलित विधि है। इसमें एक धागे की मदद से बालों को निकाला जाता है ,स्पेशली आइब्रोज को। वैसे तो इससे कोई दर्द नहीं होता यह पेनलेस प्रक्रिया है इस प्रक्रिया में बालों को जड़ से अलग किया जाता है। थ्रेडिंग सेंसेटिव और ड्राई स्किन के लिए भी बेहतर ऑप्शन है तथा यह कॉस्ट इफेक्टिव भी है|

नुकसान (cons)

थ्रेडिंग प्राया आइब्रो और अपर लिप्स के लिए बेहतर ऑप्शन होता है लेकिन हाथ पैरों और अंडर आर्म्स के बालों को रिमूव करने के लिए यह अच्छा ऑप्शन नहीं है।

वैसे तो  थ्रेडिंग एक बहुत ही आसान प्रक्रिया है लेकिन इसके लिए भी एक प्रोफेशनल की आवश्यकता होती है क्योंकि इसका प्रयोग प्रायः आइब्रो को शेप देने के लिए किया जाता है जरा सी गलती पूरे आईब्रो के शेप को खराब  कर देगी।

  1. शेविंग (shaving )

महिलाएं चेहरे पर  सेविंग को लेकर बहुत  कांसियस होती  हैं लेकिन वर्तमान समय में शेविंग को लेकर बहुत सारी महिलाएं बहुत खुले विचार रखती है बहुत सारे लोग सेविंग को अपनाते हैं लेकिन यह ऑप्शन चुनने से पहले यह ध्यान रहे आपकी स्किन एग्जिमा, सोरायसिस मे एक्ने है तो सेविंग बिल्कुल ना करें चेहरे पर जलन में इंफेक्शन हो सकता है। तथा सेंसेटिव स्किन वाले आसानी से किन जलन उनके लिए भी यह एक बेहतर ऑप्शन नहीं है।

सेविंग करते समय ध्यान रखने वाली बातें (things to remember while shaving)

  1. अपने फेस को अच्छी  तरह साफ करें |
  2. उसे एक्सफोलिएट करें |
  3. अपने चेहरे को दो-तीन मिनट पहले पानी से अच्छी तरह पानी से गीली टावल से बार-बार गिला करें |
  4. हमेशा सेविंग जल का प्रयोग करें चाहे तो एलोवेरा का भी प्रयोग कर सकते हैं |
  5. हमेशा एक अच्छे टूर का प्रयोग करें रेजर साफ हो नहीं होनी चाहिए
  6. शेविंग के बाद त्वचा को मर्सराइज करना ना भूले |

नुकसान (cons of shaving)

  • सेविंग का सबसे बड़ा डिसएडवांटेज है कि यह बालों को सिर्फ ऊपर से ही अलग करता है जिससे बाल वापस बहुत जल्दी दिखने लगते हैं।
  • स्किन को ड्राई  भी हो सकती है। अगर आप शेविंग के बाद से मर्सराइज नहीं करेंगे तो|
  •  स्किल सेंसिटिव है वो सेविंग का प्रयोग ना करें |

3. वैक्सिंग(Waxing)

फेस वैक्सिंग चेहरे से बालों को हटाने की एक प्रक्रिया है इसमे ठंडा या गर्म वैक्स यूज़ किया जाता है। सेविग की तरह इसमें भी बाल जड़ से निकलते हैं। जिससे वापस बाल बहुत धीमी गति से बढ़ते हैं।

वैक्सिंग के द्वारा छोटे व बड़े हर प्रकार के बालों को रिमूव किया जा सकता है इसके लिए ज्यादातर प्रोफेशनल के द्वारा ही करवाएं एस्पेस्ली चेहरे की वैक्सिंग ।

वैक्सिंग करवाने के लिए आप किसी अच्छे पार्लर का इस्तेमाल कर सकती हैं बेहतर होगा कि आप प्रोफेशनल से ही waxing करवाएं |

नुकसान (cons)

  •  वैक्सिंग एक  पेनफुल प्रक्रिया है।
  •  वैक्सिंग कराने के बाद आउटडोर एक्टिविटी का बहुत ख्याल रखना पड़ता है।

4. ट्वीजिंग (Tweezing)

ट्वीजिंग (Tweezing) एक बेहतर और सस्ता उपाय है, जो बालों को जड़ से हटाता है आइब्रो व चेहरे के बालों को जड़ों से प्लक किया जाता है यह प्राया आइब्रो को शेप देने के लिए किया जाता है, इसके लिए किसी अन्य की जरूरत भी नहीं होती एक चिमटे जैसा यंत्र होता है।

यह प्रक्रिया उन लोगों के लिए बेहतर है, जो लोग बालों को निकाल कर अपनी आइब्रोज को एक शेप देना चाहते हैं |

नुकसान (cons)

ट्वीजिंग से एक- एक बाल  निकाला जाता है इसलिए हेयर ग्रोथ ज्यादा होने पर यह एक बेहतर ऑप्शन नहीं है उसमें यह बहुत समय लेगा।

5.लेजर (LASER)

लेजर हेयर ट्रीटमेंट से बालों को परमानेंटली हटाया जा सकता है इससे चेहरे की हर तरह के बालों को हटाया जा सकता है यह बहुत ही सेफ व पैनलेस प्रक्रिया हैं|

नुकसान (cons)

  •  लेजर हेयर ट्रीटमेंट काफी एक्सपेंसिव प्रक्रिया है
  •  तथा इसमें हंड्रेड परसेंट प्योरिटी नहीं है कि बाल दोबारा नहीं आएंगे

 चेहरे से बालों को हटाने की  बेस्ट होम रिमेडी (Best DIY  remedy to Remove Facial Hair)

Facial hair

चेहरे से बालों को हटाने की सबसे बेस्ट रिमेडी है सूगररिंग (Sugering )सूगररिंग (Sugering )बिल्कुल वैक्सिंग की तरह बालों  को जड़ से अलग करती है |इसे बनाना बहुत ही आसान है इस्तेमाल करना उससे भी आसान । आसानी से बना कर 1 महीने के लिए स्टोर कर सकते हैं इसे पूरी बॉडी में कहीं भी बाल हटाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं ।

बनाने की प्रक्रिया

सामग्री (ingredients)

  1. 1कप सुगर (one cup sugar )
  2. 1/4 कप नींबू का रस (1/4 cup lemon juice)
  3. 1/4 कप पानी (1/4 cup water)
  • एक pan में तीनों सामग्री को लेकर तब तक गर्म करें जब तक यह रंग बदलकर भूरा  वा चासनी जैसी  कंसिस्टेंसी ना हो जाए ।
  • इसे गैस से उतारकर ठंडा कीजिए,किसी एक कांच की बोतल में भरकर रख लें इसका प्रयोग आप महीनों तक कर सकती हैं |

 उपयोग का तरीका (how to use)

  •  थोड़ी मात्रा में शुगर wax को लीजिए
  •  तथा इसे बाल निकालने वाली जगह पर फैलाए
  •  जब यह अच्छे से चिपक जाए बालों के विपरीत दिशा से इसे खींचिए इतने सारे बाल निकल आएंगे|
  •  इसका प्रयोग आप चेहरे के साथ-साथ शरीर के अंगों से भी बाल निकाल सकते हैं |

अन्य हेयर रिमूवर (facial hair removal) ऑप्शन (other hair removal options)

1. आज मार्केट में बहुत प्रकार की हेयर रिमूवर क्रीम उपलब्ध है ओ भी बालों को निकालने का एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है | लेकिन ध्यान रहे कि उनका प्रयोग करने से पहले अच्छी प्रकार कर ले फेस के लिए बिल्कुल भी सेफ नहीं होती है |

2. हेयर रिमूवल ट्रीमर भी एक अच्छा ऑप्शन जय भी बालों को ऊपर से ही अलग करता है वापस जल्दी बाल वापस आ जाते हैं | लेकिन इसका सबसे अच्छा एडवांटेज होता है कि इसमें सेविंग की तरह कट लगने का डर नहीं होता | यह मार्केट में बहुत आसानी से मिल जाते हैं तथा इनकी कॉस्ट कम से लेकर बहुत ज्यादा दोनों तक होती है तुम अपनी उपयोगिता के अनुसार चुन सकते है ।

इन्हें भी पढ़ें Curry leaves- करी पत्ते (curry leaves)से बनाये बालों को लंबा घना और चमकदार

Coconut oil:नारियल तेल बालों के लिए सबसे अच्छा?

 

Share Article:

Web Stories
Edit Template

2023 Created with diyglow.in 

facial oil for glowing skin Amla & Tulsi: A DIY Hair Mask for Dandruff-Free Bliss The Power of Citrus: Health Benefits of Oranges Benefits of Gram Flour in Skincare Tea Tree Oil and Multani Mitti Pack – Your Dynamic Duo for Oily Skin “Unlocking the Secrets of Yogurt for Beautiful Skin” Amla and Tulsi Power: Unleash the Strength of Nature for Healthy Hair “Harness the Nutritional Power: Flaxseed Oil Essentials”