बाल किसी भी व्यक्ति के लिए खूबसूरती की निशानी के साथ साथ कॉन्फिडेंट के लिए भी आवश्यक होते हैं |लंबे घने बाल हर किसी का सपना होता है लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी दिनचर्या में परिवर्तन तथा प्रदूषण के कारण बाल झडना एक आम बात है।
मैं आपके लिए एक सीरम लेकर आई हूं ,जो बहुत ही लाभकारी है तीन पदार्थों से बने सिरम को बनाना भी बहुत आसान है तो लगाना भी सबसे पहले सीरम को बनाने की विधि जान लेते हैं।
सामग्री (Ingredients)
- दो प्याज (Onion)
- एक मुट्ठी करी पत्ता (handful of curry leaves)
- एक चम्मच मेथीदाना (one tbsp fenugreek seed)
बनाने की विधि ( how to make serum)
- मेथी दाना के हाफ कप पानी में भिगोकर तीन-चार घंटों के लिए रख दें।
- प्याज को छीलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
- एक मिक्सर जार में प्याज के टुकड़ों करी पत्ता और मेथी दाना का पानी चार चम्मच डालकर पीस लें।
- इसे एक कॉटन के कपड़े की मदद से छान लें।
लगाने की विधि (how to apply)
सीरम को बालों के स्कैल्प पर कॉटन बॉल की मदद से अच्छी तरह लगाएं ,तथा तीस मिनट बाद शैंपू से धो दें
यह प्रक्रिया हफ्ते में दो से तीन बार करें
यह सीरम क्यों लाभकारी है( why this serum is effective)
मेथी दाना (fenugreek seeds)
मेथीदाना मे विटामिन A,B,C,K ,प्रोटीन आयरन ,कैल्शियम ,पोटेशियम, फास्फेट, फोलिक एसिड और बहुत सारे तत्व जो स्वस्थ व मजबूत बालों के लिए आवश्यक में पाए जाते हैं।
एंटीफंगल anti-inflammatory प्रभाव जो स्कैल्प स्वस्थ रखते हैं जिससे बालों की ग्रोथ बढ़ती हैं।
मेथी दाना के फायदे (Benefits of fenugreek seeds)
- बालो का झड़ना रोकना
- समय से पूर्व बालों की सफेदी रोकना
- डैंड्फ से मुक्ति
- बालों की ग्रोथ को बढ़ाना
- फि्जी, ड्राई और डैमेज बालों को सही करना
करी पत्ता के फायदे( Benefits of curry leaves)
ऑक्सीडेंट विटामिन B12 बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं बालों को झड़ने से रोकते है।
प्याज के फायदे ( Benefits of onion)
प्याज के रस में सल्फर पाया जाता है जो बालों की थिनिंग तथा ब्रेकेज को रोकता का बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है।