ओपन पोर्स की समस्या बहुत ही आम समस्या हैं। ओपन पोर्स चेहरे की खूबसूरती तथा स्वास्थय दोनो को प्रभावित करता हैं। जिन लोगो की त्वचा तैलिय होती है, उनमै ओपन पोर्स की समस्या और बडी होती हैं।लेकिन ऐसा नहीं है कि जिनकी स्किन ड्राई होती है उनमें ओपन पोर्स की समस्या नहीं होती
ओपन पोर्स में गंदगी एक्सेस ऑयल (excess oil) और डेड सेल्स (dead cells)के जमा होने से समस्या और भी बड़ी हो जाती है। आइस क्यूब एक बेहतरीन उपाय हैं|
आप इसे साधारण पानी की मदद से भी बना सकते हैं ,या फिर आप एक स्पेशल मिक्सर तैयार कर सकते हैं जो। स्किन मै एक एक्स्ट्रा बेनिफिट ऐड करेगी।
सामग्री(Ingredients )
चावल 2 चम्मच
दही दो चम्मच
पानी एक कप
बनाने की विधि
- चावल को थोड़े पानी के साथ भिगोकर तीन-चार घंटे के लिए छोड़ दे।
- एक जार में भिगोए चावल तथा दही लेकर अच्छे से पीसे।
- उसमें एक कप पानी मिलाएं
- आइस ट्रे( Ice tray) में डाल कर फ्रिज में तीन-चार घंटे के लिए छोड़ दें
आइस क्यूब का प्रयोग कैसे करें( how to use ice cubes)
- सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें
- एक कॉटन के कपड़े में एक आइस क्यूब ले चेहरे पर अच्छी तरह से मसाज करें
- एक ही जगह पर बहुत देर तक मसाज ना करें
- 5 मिनट तक सिकाई करने के बाद 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें
- उसके बाद इसे सामान्य पानी से धो लें
- यह प्रक्रिया हर रोज दोहराएं
इस आइस क्यूब के फायदे(benefits of ice cubes)
- कोल्ड कंप्रेशन के कारण बड़े रोम छिद्र छोटे नजर आते हैं अगर आप इस आइस क्यूब का नियमित प्रयोग करते हैं तो आपको रिजल्ट बहुत जल्द दिखाई देते हैं।
- आइस क्यूब में चावल है जो स्किन से दाग धब्बे मिटाता तथा स्किन टोन को बेहतर करता है।
- दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो ,चेहरे के दाग धब्बों को कम करता है तथा स्किन कलर को ब्राइटएन करता है
- सनबर्न को ठीक करता है सब टैनिंग को मिटाता हैं।
आइस क्यूब उपयोग करने का सही समय
आइस क्यूब को उपयोग करने का सबसे सही समय रात को है सोने से पहले आइस क्यूब्स का प्रयोग करे तथा उसके बाद म्वाइश्चराइजर का प्रयोग जरूर करे।