Hibiscus for hair : बालों को सुंदर बनाने के लिए इस प्रकार करें गुड़हल का प्रयोग
सुंदर बाल हर लड़की का सपना होते हैं और आपका यह सपना पूरा करने में गुड़हल का पौधा बहुत ही कारगर है|
फूल हो या पत्ती दोनों ही बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं |
गुड़हल आपके बालों की लंबाई बढ़ाने वाले तत्वों में सर्व प्रथम स्थान रखता है|
Studies बताती है कि आपके हेयर फॉलिकल और गंजे पर को ठीक कर सकता है|
1.बालों को सफेद होने से रोकता है (stop premature greying )
गुड़हल में वह एंटीऑक्सीडेंट विटामिन होते हैं ,जो मेलेनिन को प्रोड्यूस करने में मदद करता है| मेलेनिन बालों को प्राकृतिक रूप से काला बनाता है ,इसलिए गुड़हल का फूल समय से पूर्व सफेद बालों को सफेद होने से रोकता है एवं बालों को प्राकृतिक रंग देता|
2.बालों का झड़ना रोकना है( stop hair fall)
गुड़हल hair follicles को पोषक तत्व प्रदान करता है ,यह जड़ों को मजबूत बनाता है। नए हेयर फ़ॉलिकल्स के विकास में बढ़ावा देता है।यह अतिरिक्त मॉइस्चर को बालों और स्कैल्प में लॉक कर देता है, बाल कम टूटते हैं|
3.बालों की लंबाई बढ़ाने में( Improves hair growth)
गुड़हल में अमीनो एसिड पाया जाता है,जो बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करता है|यह अमीनो एसिड करेटिन प्रोटीन का स्ट्रक्चर बनाता है |जो बालों की जड़ों को मजबूत करता है | एवं बालों को ब्लॉक कर देता है | जिससे हेयर ब्रेकेज की समस्या खत्म हो जाती है |यह बालों को लचीला तथा जड़ों को स्ट्रांग बनाता है, जिससे बालों की लंबाई बढ़ती है|
4.बालों को कंडीशन करता है( conditions hair)
गुड़हल के फूल और पत्तियों में लसदार पदार्थ पाया जाता है|जो प्राकृतिक रूप से कंडीशनर का काम करता है
5.डैंड्रफ दूर करता है(treat dandruff)
गुड़हल में बालों से एक्सेसिव ऑयल को रिमूव करने की प्रॉपर्टी होती है|
यह हेयर स्कैल्प का पीएच भी बैलेंस रखता है, जिससे डैंड्रफ और सर की खुजली की समस्या दूर हो जाती है|
गुड़हल का प्रयोग कैसे करें ?
गुड़हल बालों को nourishment देता है तथा बालों की हर जरूरत को पूरा करता है| आपके बालों की लंबाई को प्रमोट करता है उन्हें घना और चमकदार बनाता है|
गुड़हल का तेल घर में बनाने की विधि
गुड़हल का तेल आसानी से घर पर बनाया जा सकता है इसके लिए एक पैन में एक कप नारियल या अन्य कोई तेल गर्म करके उसे ,आंच से हटा दे, उसमें गुड़हल के फूल और पत्तियां डाले उसे ठंडा होने दें|
इसे एक बोतल में इकट्ठा करके रख ले| इसका इस्तेमाल आप महीनों तक कर सकते हैं|