फेस मास्क (facemask)के द्वारा अपनी त्वचा को पैंपर करना तथा उसे आवश्यक नरिशमेंट देना एक बेहतरीन आईडिया है ।और इन मास्क को आसानी से घर की वस्तुओं से जो आपके किचन में बहुत आसानी से मिल जाएंगी । घर पर बनें इन फेस मास्क से लगभग त्वचा की हर समस्याओं का समाधान किया जा सकता है ।तो अपने आपको को रिलैक्स करें और इन मास्क का प्रयोग करें ।
1.बेसन का फेस ग्लोइंग मास्क ( Gram Flour mask for glowing skin)
बेसन सिर्फ आपके घरों में खाने की सामग्री का एक महत्वपूर्ण इनग्रेडिएंट नहीं है ,बल्कि यह आपकी स्किन के लिए भी बहुत लाभदायक है । यह एक प्राकृतिक क्लींजर है जो आपके चेहरे से गंदगी तथा अतिरिक्त तेल को कम करती है ,चेहरे के स्किन टोन को बढ़ाती है ।तथा टैनिंग को कम करती है, यह शरीर में एक स्क्रब की तरह काम करती है ,चेहरे पर होने वाले पिंपल्स को ठीक करती है ,एजिंग से लड़ती है, चेहरे को हाइड्रेट रखती है ।दाग धब्बों को मिटाने में भी मदद करती है । बेसन में पाई जाने वाली एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी से चेहरे और शरीर को साफ करने में मदद मिलती है इसको अन्य सच के साथ मिलाकर करने से इसका प्रभाव बढ़ जाता है और यह किसी भी स्किन टाइप के लिए इस्तेमाल की जा सकती है । सामग्री (Ingredients)- दो चम्मच बेसन ( 2tbsp Gram Flour )
- थोड़ी सी हल्दी (Pinch of Turmeric)
- एक चम्मच दूध (1tbsp Milk)
- दो बूंद गिलिसरीन (two drops Glycerine)
- जरूरत के अनुसार गुलाब जल ( Rosewater As Needed )
- सभी सामग्री को मिला ले ।
- इतना गुलाब जल मिलाने की इसकी कंसिस्टेंसी पेस्ट जैसी हो जाए ।
- इसे अपने चेहरे व गर्दन पर लगाएं ।
- 10-15 मिनट तक इंतजार करें ।
- उसके बाद मास्क को हटा दें और चेहरे को अच्छे से साफ कर ले ।
2.दाग धब्बों को मिटाने के लिए फेस मास्क (Facemask for pigmentation)
चावल का आटा स्किन लाइटनिंग, स्किन व्हाइटनिंग , सनटैन को हटाने, चेहरे की गंदगी को जो पिंपल्स और एक्ने का कारण होती है, मे मदद करता है तथा स्किन के टोन को बढ़ाता है । बेसन एक प्राकृतिक क्लींजर जो चेहरे की गंदगी को साफ करने तथा चेहरे के अतिरिक्त और ऑयल को कंट्रोल करने में मदद करता है । नींबू में अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड (AHAs) पाया जाता है, जो स्किन से डेड सेल्स को रिमूव करने में सहायक होता है । यह स्किन को हाइड्रेट करता है ,एक्ने को मिटाता है .तथा एक जेंटल क्लींजर की तरह काम करता है । नींबू को हमेशा किसी अन्य इनग्रेडिएंट के साथ मिलाकर लगाएं इसे डायरेक्ट कभी अपने चेहरे पर ना लगाएं । हल्दी सदियों से एंटीसेप्टिक की तरह इस्तेमाल की जा रही है । यह प्राकृतिक रूप से पावरफुल हीलर है हल्दी स्किन टोन तथा कलर को बढ़ाती है । हल्दी में anti-inflammatory प्रॉपर्टीज होती हैं, जो स्किन को शांत करने में सहायक होती है। दही में पाया जाने वाला लैक्टिक एसिड चेहरे के रंग को साफ करता है तथा उसे ग्लोइंग बनाता है । सामग्री (Ingredients)- एक चम्मच चावल का आटा (one table spoon rice flour)
- एक चम्मच बेसन (one table spoon gram flour)
- आधा चम्मच नींबू का रस (1/2tbsp lemon juice)
- एक चुटकी हल्दी (pinch of turmeric )
- दही आवश्यकतानुसार (Yogurt As Needed)
- सभी सामग्री को मिला ले कि इसकी कंसिस्टेंसी पेस्ट जैसी हो जाए ।
- इसे अपने चेहरे व गर्दन पर लगाएं ।
- 10-15 मिनट तक इंतजार करें ।
- उसके बाद मास्क को हटा दें और चेहरे को अच्छे से साफ कर ले ।
3.नीम का एंटी पिंपल मास्क (Neem Anti-pimple Mask )
जाने नीम के फायदे नीम एक एक्सीलेंट स्किन केयर इनग्रेडिएंट है जो अपनी एंटीबैक्टीरियल गुड़ के लिए जाना जाता है यह आपकी त्वचा को स्वस्थ रखता है तथा स्किन इनफेक्शन जैसे आपने और पिंपल से लड़ने में बहुत लाभदायक होता है । मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग प्राचीन काल में प्राकृतिक क्लींजर के रूप में किया जाता था । इसके बहुत सारे फायदे हैं, जैसे चेहरे से अतिरिक्त ऑयल को कम करता है, पिंपल्स तथा एक्ने को ट्रीट करता है ,स्किन टोन को ब्राइट व बैलेंस करता है ,तथा पिगमेंटेशन को मिटाता है ।मुल्तानी मिट्टी हर स्किन टाइप के लिए अच्छा होता है । हल्दी की Anti-inflammatory और एंटी सेप्टिक प्रॉपर्टी इस मास्क की गुणवत्ता को और बढ़ा देती है । गुलाब जल प्राकृतिक एस्ट्रिजेन्ट होता है. यह स्किन के इंफॉर्मेशन को कम करता है तथा इसमें पाया जाने वाला विटामिन सी चेहरे के दाग धब्बों को कम करता है । सामग्री (Ingredients)- एक चम्मच नीम पाउडर (Neem Powder)
- एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी (Multani mitti)
- चुटकी भर हल्दी (pinch of turmeric )
- गुलाब जल (Rose water )
- सभी सामग्री को मिला ले ।
- इतना गुलाब जल मिलाने की इसकी कंसिस्टेंसी पेस्ट जैसी हो जाए ।
- इसे अपने चेहरे पर लगाएं ।
- 10-15 मिनट तक इंतजार करें ।
- उसके बाद मास्क को हटा दें और चेहरे को अच्छे से साफ कर ले ।
4.केले का एंटी एजिंग मास्क ( Banana Anti-Aging Mask)
एंटी एजिंग का मुख्य कारण स्किन सेल से हाइड्रेशन का कम हो जाना होता है केले में पाया जाने वाला प्रोटीन पोटेशियम इन स्किन सेल्स को हाइड्रेट करता है जिससे त्वचा जवान व ग्लोइंग दिखती है । एलोवेरा स्किन के हाइड्रेशन को लॉक करता है ,तथा उसे बढ़ाता है ,और इसकी यह प्रॉपर्टी एंटी एजिंग में मदद करती है। सामग्री (Ingredients)- आधा पका हुआ केला (half ripe banana )
- एक चम्मच एलोवेरा (2tbsp aloe vera)
- एक कटोरी में आधे पके हुए केले को अच्छे से मसाले इसमें एक चम्मच एलोवेरा मिलाकर अच्छे से मिलाएं और एक स्मूथ पेस्ट बना लें ।
- इसे अपनी सा चेहरे पर लगाएं तो 10 से 15 मिनट इंतजार करने के बाद इसे सामान्य पानी से धो दें ।
- इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो से तीन बार करें ।